पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाक टीम में उनके हिंदू होने की वजह से भेदभाव के शोएब अख्तर के आरोपों को सही ठहराया है। शोएब अख्तर ने एक टीवी शो ‘गेम ऑन है’ में कहा कि दानिश हिंदु था, इसलिए उसके साथ नाइंसाफी हुई। अख्तर के इस खुलासे के बाद दानिश कनेरिया ने पलटवार किया है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के दानिश कनेरिया को लेकर सनसनीखेज खुलासे के बाद पाकिस्तान टीम के इस पूर्व हिंदू क्रिकेटर की इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया सामने आई है। कनेरिया ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, शोएब ने सच कहा है। मैं जल्द ही उन खिलाड़ियों के नाम सामने लाऊंगा, जो मुझसे हिंदू होने की वजह से बात नहीं करते थे। दानिश कनेरिया ने आगे बताते हुए कहा कि ‘शोएब महान खिलाड़ी हैं। उनमें सच कहने का साहस है। मैं जब खेल रहा था, तब इन मसलों पर सच कहने की हिम्मत मुझमें नहीं थी। लेकिन शोएब भाई के बयान के बाद, मैं भी बोलूंगा। इंजमाम-उल-हक, मोहम्मद युसूफ और यूनिस भाई (यूनिस खान) ने भी हमेशा मुझे सहयोग किया। मैं उन लोगों का नाम दुनिया के सामने लाऊंगा, जिन्होंने मेरे साथ भेदभाव किया।’
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट में 261 विकेट हासिल किए है। शोएब ने पीटीवी स्पोटर्स पर ‘गेम ऑन है’ कार्यक्रम में दानिश कनेरिया को लेकर यह बात कही थी। शोएब ने कहा कि मेरे कैरियर में मैंने टीम के दो-तीन खिलाड़ियों से लड़ाई भी की जब वे क्षेत्रवाद पर बात करने लगे थे।