शादी की तैयारिया करने के लिए बुमराह ने टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से हटने का फैसला किया था
भारत के तेज गेंदबाज इंग्लेंड के खिलाफ आख़िरी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। बुमराह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्हें रिलीज करने के लिए रिक्वेस्ट की थी, जिसे बोर्ड ने मान लिया है। उन्होंने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया है। इस बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि चोट हो सकती है, लेकिन अब अलग ही मामला सामने आ रहा है।
अब इस बारे में BCCI के एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि बुमराह ने अपनी शादी की तैयारियों के लिए छुट्टी ली है। उम्मीद है कि इस सप्ताह उनकी शादी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा, ‘बुमराह जल्द ही शादी करने वाले हैं। उन्होंने तैयारियों के लिए ही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से हटने का फैसला किया था।’ हालांकि, उनकी शादी किससे और कब होनी है इसकी जानकारी नहीं हुई है।
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) March 2, 2021
जसप्रीत बुमराह की शादी की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने उनकी खिंचाई करने की कोशिश की, लेकिन उनका ये दांव उल्टा पड़ गया। जसप्रीत बुमराह के मजे लेने के चक्कर में युवराज सिंह खुद ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इस फोटो पर युवराज सिंह ने मजेदार कमेंट किया। युवराज सिंह ने जसप्रीत बुमराह को उनकी शादी को लेकर ट्रोल किया। युवराज सिंह ने बुमराह की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘पोछा मारूं या पहले झाड़ू?’
Paucha marun pehle yah jhadu ?😁🤪
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 2, 2021
जसप्रीत बुमराह के मजे लेने के चक्कर में युवराज सिंह खुद ही ट्विटर पर ट्रोल हो गए. युवराज सिंह के इस कमेंट पर एक फैन ने उनसे पूछा कि युवी पाजी आपको शादी का इन्विटेशन मिला क्या? इसके बाद कई लोगों ने युवराज सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह के विकल्प के तौर पर उमेश यादव को शामिल किया गया है। भारत को इंग्लेंड के खिलाफ सीरीज का आख़िरी टेस्ट 4 मार्च को खेलना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएंगा। भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए भारत को चौथे टेस्ट मैच में हार से बचने की जरूरत होगा।
जसप्रीत बुमराह अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट के लिए भारत के प्लेइंग-XI में थे, लेकिन पहले दिन से स्पिन की मददगार साबित हुई उस पिच पर पहली पारी में उन्होंने सिर्फ छह ओवर फेंके। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो टेस्ट मैचों में 4 विकेट झटके और केवल 48 ओवर ही गेंदबाजी की। उन्हें टीम के वर्कलोड मैनेजमेंट के तौर पर चेन्नै में दूसरे टेस्ट मैच में भी आराम दिया गया था।