नागरिकता संशोधन एक्ट को समर्थन देने के बाद नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने एनआरसी को बिहार में लागू नहीं करने की बात कही है।
नागरिकता कानून पर देशभर में जारी प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स) के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। वह शुक्रवार को इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। हालांकि, बिहार में जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार है। ऐसे में एनआरसी लागू करने से इनकार करने वाला बिहार पहला ऐसा राज्य है, जो भाजपा की सत्ता में शामिल है।
नीतीश कुमार ऐसे छठवें मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने खुलकर कहा कि उनके राज्य में एनआरसी लागू नहीं होगा। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी एनआरसी नहीं लागू करने की घोषणा कर चुके हैं।