निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की चर्चा तेज। इस बीच दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज फांसी की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी।
निर्भया गैंगरेप के दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग तेज हो गई है। राजधानी दिल्ली में साल 2012 में हुए इस गैंगरेप के दोषियों को सात साल बाद भी फांसी नहीं हुई है। जिसे लेकर एक बार फिर पूरा देश दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग कर रहा है। इसी बीच दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग वाली निर्भया की मां की याचिका पर सुनवाई की जाएगी।
निर्भया के दोषियों को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन और दोषियों के वकील भी अदालत में इस केस से जुड़े लंबित मामलों के बारे में जानकारी देंगे। निर्भया की मां का कहना है कि यह दोषी सुप्रीम कोर्ट से तक फांसी की सजा सुनाए जाने के बावजूद अभी भी जेल में ही बंद है। लिहाज़ा इनके खिलाफ अदालत डेथ वारंट जारी करें और इन को दी गई फांसी की सजा की तारीख मुकर्रर करे। अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन से सुनिश्चित करने को कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो इन दोषियों को तिहाड़ जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश भी किया जा सके।
16 दिसबंर 2012 की रात को दिल्ली के मुनिरका इलाके में 6 लोगों ने पैरामेडिकल की छात्रा निर्भया के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया था। साथ ही निर्भया के साथ दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी गई थी। इलाज के दौरान निर्भया ने दम तोड़ दिया था। उसके बाद पूरे देश में निर्भया को न्याय दिलाने के धरना प्रदर्शन हुए। वहीं छह आरोपियों में एक नाबालिग होने के चलते छूट गया। वहीं एक आरोपी ने तिहाड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं चार दोषियों को अभी तक फांसी नहीं दी गई है। चारों की फांसी को लेकर एक बार फिर से मांग तेज हो गई है।