नए डेथ वॉरंट के मुताबिक चारों को 1 फरवरी को फांसी दी जानी है, तिहाड़ की जेल नंबर 3 में होगी फांसी।
निर्भया केस के चारों दोषियों की डमी को सोमवार को दूसरी बार फांसी दी गई। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने डमी को फांसी देने की प्रक्रिया पूरी की। यह प्रक्रिया दोषी को फांसी देने के पहले की रिहर्सल मानी जाती है। इससे पहले 12 जनवरी को भी चारों दोषियों की डमी को फांसी दी गई थी। चारों दोषियों की डमी उनके वजन के हिसाब से तैयार की गई। दिल्ली कोर्ट ने चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर उन्हें 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी देने का आदेश दिया है।
12 जनवरी को हर दोषी के वजन के बराबर पत्थरों और मलबे से डमी बनाई गई थी। उस समय डमी को फांसी देने के लिए जल्लाद नहीं बुलाया गया था और जेल अधिकारियों ने ही इस प्रक्रिया को अंजाम दिया था। उस कोर्ट ने निर्भया के चारों दुष्कर्मियों अक्षय ठाकुर, पवन गुप्ता, मुकेश सिंह और विनय शर्मा के खिलाफ डेथ वॉरंट जारी कर उन्हें 22 जनवरी को फांसी देने का आदेश दिया था। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के चलते दोबारा डेथ वॉरंट जारी हुआ और अदालत ने अब सभी चारों दोषियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी देने का आदेश दिया है। चारों दोषियों को जेल नंबर 3 में फांसी दी जाएगी।
This was the third instance of the jail authorities performing the dummy execution in order to test the equipment which will be used to hang the Nirbhaya convicts.https://t.co/V6Ux5nVbZl
— The Quint (@TheQuint) January 27, 2020