इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 सीजन के लिए सौरव गांगुली ने अब होने वाले नए नियमों का ऐलान कर दिया है। आईसीसी के नए नियम के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी या गेंदबाजी के दौरान चोट लग जाती है तो वह मैच से बाहर जा सकता और उसके स्थान पर कोई और खिलाड़ी मैच में आ सकता है। इसे कन्कशन रूल कहा जाता है।
IPL 2020 में इस बार नया नियम लागू होने जा रहा है, जिसके जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस साल आईपीएल में कन्कशन सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल किया जाएगा।आईसीसी के नए नियम के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी या गेंदबाजी के दौरान चोट लग जाती है तो वह मैच से बाहर जा सकता और उसके स्थान पर कोई और खिलाड़ी मैच में आ सकता है, इसे कन्कशन नियम कहा जाता है। हालांकि, जिस नियम का आने वाले आईपीएल में इस्तेमाल किया जाएगा, वह पहले से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जारी है। बीसीसीआई भले ही कुछ महीने बाद शुरू होने वाले आईपीएल संस्करण में इस नियम का इस्तेमाल करने जा रहा है, लेकिन अगर पूर्व में देखें, तो कभी ऐसी नौबत आई नहीं कि उसे आधार बनाकर नियम के बारे में गंभीरता से सोचा जाए।
इसके साथ ही सौरभ गांगुली ने सोमवार को यह साफ कर दिया की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2020 का फाइनल मैच 24 मई को मुंबई में ही खेला जाएगा। इससे पहले कहा जा रहा था कि आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जा सकता है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के इस सीजन में 5 डबल हेडर मैच होंगे। दिन का पहला मैच 4 बजे और दूसरा मैच रात 8 बजे से ही शुरू होगा। बीते काफी समय से इन मैचों को रात साढ़े 7 बजे से शुरू करने पर काफी चर्चा हो रही थी।
एनसीए में चोट से उबर रहे हार्दिक पंड्या के रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा लेने पर सवाल पर गांगुली ने बताया कि, ‘पंड्या अभी तक फिट नहीं हैं और उनका NCA में इलाज जारी है। उन्हें फिट होने में समय लगेगा।’ इसके साथ ही गांगुली ने बताया कि, ‘क्रिकेट सलाहकार समिति को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह जल्द ही आधिकारिक घोषणा करेंगे।’