लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद ब्राजीलियन फुटबॉलर नेमार पर भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बन रही है। ख़ास बात तो यह है कि खुद पर बन रही इस नेटफ्लिक्स सीरीज में नेमार खुद एक्टिंग करेंगे।
लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद नेमार ब्राजीलियन फुटबॉलर नेमार पर भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनने जा रही है। फ्रांस के अखबार ला पेरिसन की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार खुद पर बन रही फिल्म में एक्टिंग भी करेंगे। डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली टीम नेमार से लगातार मिल रही है। वे जल्द ही शूटिंग शुरू कर सकते हैं। यह मल्टी-पार्ट सीरीज होगी। नेटफ्लिक्स युवेंटस क्लब पर भी सीरीज शुरू कर सकता है।
नेमार पर बन रही यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। इससे पहले लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, डिएगो मेराडोना, जिनेडिन जिडान जैसे कई फुटबॉलरों पर डॉक्यूमेंट्री बन चुकी है।
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।