नेपाल की राष्ट्रीय टीम के अहम खिलाड़ी संदीप आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा
नेपाल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संदीप लामिछाने कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 20 वर्षीय संदीप ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश में होबार्ट हरीकेन की ओर से खेलते हैं। टूर्नामेंट शुरू होने में अब दो हफ्ते से भी कम का समय शेष है। युवा लेग स्पिनर ने शनिवार को अपने संक्रमित होने की जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर इस लेग स्पिनर ने लिखा, ‘अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देना, मेरा फर्ज है। बुधवार से मुझे शरीर में दर्द हो रहा था, लेकिन अब मेरे स्वास्थ्य में सुधार है।’
एडम जंपा के साथ संदीप लामिछाने की जुगलबंदी मेलबर्न स्टार्स को बेहद खतरनाक बनाती थी, लेकिन आगामी सीजन के लिए हरीकेन ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। तस्मानिया की यह फ्रैंचाइजी चाहेगी कि लामिछाने जल्द से ठीक हो और अपना पहला बिग बैश खिताब जीते।
यह भी पढ़े: IND vs AUS मैच के दौरान भारतीय लड़के ने ऑस्ट्रेलिया की लड़की को किया प्रपोज, देखे विडीयो
नेपाल की राष्ट्रीय टीम के अहम खिलाड़ी संदीप आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है। 2020 में हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 2018 में तीन मैच तो 2019 में छह मुकाबले खेलने वाले लामिछाने के करियर में 13 विकेट भी दर्ज हैं। आईपीएल के अलावा वह पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और कनाडा में भी टी-20 लीग खेलते हैं।