टीवी के रिएलिटी शो इंडियन आइडल 11 में नेहा कक्कड़ ने एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का ज़िक्र करते हुए’चन्ना मेरे या’ गाना गाया। इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वह एक बार फिर से चर्चाओं में हैं।
इंडियन आइडल सीजन 11 की जज और बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सोनी चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नेहा ने अपने एक्स को याद करते हुए कुछ गुनगुनाय़ा। दरअसल, कंटेस्टेंट अद्रिज घोष ऐ दिल है मुश्किल फिल्म से रणबीर कपूर का इमोशनल गाना ‘चन्ना मेरेया’ गाया। उनका गाना खत्म होने के बाद नेहा ने कहा, ‘ये गाना मुझे गाना है मेरे एक्स के लिए।’ नेहा भी इसी गाने को गाती हैं। उनका गाना खत्म होने के बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण मस्ती करते हुए कहते हैं, ‘इसमें मैं बस यही कहना चाहता हूं. इसमें तेरा घाटा, इनका कुछ नहीं जाता।’ नेहा कक्कड़ अक्सर अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को याद कर इमोशनल हो जाती हैं जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। इस प्रोमो वीडियो सोनी टीवी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।
इस बार इंडियन आइडल में शादी स्पेशल एपिसोड का शूट हो रहा है। इस खास एपिसोड में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया मेहमान बनकर पहुंचे हैं. सेट पर ढ़ेर सारी मस्ती और धमाल भी होने वाला है। शो में आदित्य और भारती भी एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते नजर आते हैं।
आप को बता दे की बीते दिन हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ के बीच ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक दूसरे को इन्स्टाग्राम पर अनफ़ोलो कर दिया। एक रिपोर्ट के मुताबी नेहा और हिमांश का ब्रेकअप एक कन्टेस्टंट की बजह से हुआ था।