बॉलीवुड की सेंसेशनल सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी उदारता के कारण चर्चा में बनी हुई है। उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो के दौरान एक वरिष्ठ दमकलकर्मी को 2 लाख रुपये गिफ्ट करने की घोषणा की है।
बॉलीवुड की सेंसेशनल सिंगर नेहा कक्कड़ बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। पहले उनके और आदित्य नारायण की शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं, वहीं अब नेहा की एक नेक काम के लिए खूब तारीफ हो रही है। दरसल सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के एक एपिसोड के दौरान नेहा कक्कड़ ने दमकल कर्मी बिपिन गणत्रा को दो लाख रुपये की मदद देने का वादा किया। बिपिन गनात्रा पिछले चालीस सालों से आग बुझाने का काम करते आ रहे हैं। हजारों लोगों की जान बचा बिपिन गनात्रा को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
नेहा कक्कड़ काफी इमोशनल हैं और इससे हम सभी वाकिफ हैं। ताजा मामला यह है कि 71वें गणतंत्र दिवस के एपिसोड के लिए इस रियलिटी शो में सेना, पुलिस, दमकलकर्मी और लाइफगार्ड्स को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया जा रहा है। इस मौके पर शो के प्रतिभागी इन बहादुर और साहसी अधिकारियों को ट्रिब्यूट देते हैं। इसी दौरान नेहा ने अपनी उदारता का परिचय दिया और दमकलकर्मी बिपिन गणत्रा को 2 लाख रुपये देने की घोषणा कर दी।
यह पहली बार नहीं है, जब नेहा ने ऐसा किया है। इससे पहले वह एक म्यूजिशियन को भी इसी तरह 2 लाख रुपये दे चुकी हैं। तब शो के एक कंटेस्टेंट सनी हिंदुस्तानी ने म्यूजिशियन रोशन अली के साथ परफॉर्म किया था। रोशन कभी दिग्गज गायक नुसरत फतेह अली खान के साथ काम किया करते थे, लेकिन कुछ वक्त बाद तबीयत नासाज होने के कारण उन्हें वह टीम छोड़नी पड़ी थी।