शिमला में पुलिस ने बर्फबारी में फंसे 70 लोगों को रेस्क्यू किया, 250 वाहनों को निकाला गया।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में सोमवार देर शाम से फिर बर्फबारी शुरू हो गई है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी के अनुसार, बर्फबारी के कारण हिमाचल में 5 नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद हैं। बिजली स्पलाई की 33 और पानी की सप्लाई की 9 योजनाएं अभी भी प्रभावित हैं।
मौसम विभाग ने सिरमौर, सोलन, मंडी, बिलासपुर में बारिश, जबकि शिमला, किन्नौर, मंडी और सिरमौर में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। बर्फबारी के कारण कुफरी-फागू मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप है। मार्ग पर फिसलन होने के कारण मंगलवार सुबह दो ट्रक टकरा गए। मौसम में आए बदलाव ने पारे में भी गिरावट ला दी है। पुलिस की ओर से लोगों को ऊंचे इलाकों में जाने से रोका जा रहा है।
बाकी राज्यों की बात करें तो यूपी में आज यानी 28 जनवरी और 29 जनवरी को बारिश की भविष्यवाणी है। राजस्थान के जयपुर और बीकानेर डिवीजन में भी बादल गरजने की उम्मीद है। गुजरात के सौराष्ट्र रीजन को भी बारिश की बंदू भीगो सकती हैं। अगले दो दिन तक पारा और गिरने की संभावना है।
More rain, snow in store for Himachal Pradesh, chill set to return
Read: https://t.co/iZz9GdC1Kf pic.twitter.com/RLlg5oCZfd
— Times of India (@timesofindia) January 28, 2020