सेक्शुअल हैरसमेंट केस में फंसे बॉलीवुड सिंगर अनु मलिक को बड़ी राहत मिल गई है। अनु के खिलाफ चल रहे इस केस को महिला आयोग ने बंद कर दिया है।
2018 में शुरू हुए मीटू मूवमेंट के दौरान कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स पर यौन शोषण के आरोप लगे थे। जिनमें बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक का नाम भी शामिल है। सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस की वजह से उन्हें जबरन रिऐलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ को छोड़ना पड़ा था, जिसे वह उस वक्त जज कर रहे थे। सिंगर सोना महापात्रा, श्वेता पंडित, नेहा भसीन, कैरालिसा मोंटेरो और इंडियल आइडल की पूर्व प्रड्यूसर डेनिका डिसूज़ा ने अनु मलिक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अब बताया जा रहा है कि नैशनल कमिशन फॉर वुमन ने सबूत न मिलने की वजह से इस केस को बंद कर दिया है।
— Anu Malik (@The_AnuMalik) November 14, 2019
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार अनु मलिक के खिलाफ फिलहाल सबूत नहीं मिलने पर केस बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, चेयर पर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि ये केस फिर से खुल सकता है अगर उनके खिलाफ सबूत लेकर महिलाएं आती हैं तो। बीते करीब दो साल से अनु मलिक यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण विवादों में घिरे हुए हैं। भारत में मीटू अभियान के आते ही उनपर कई महिलाओं ने आरोप लगाए थे।