रघुवीर सिलियम मार्केट की सभी मंजिलें आग के हवाले। 76 दमकल आग बुझाने में लगे है।
सूरत: शहर के पुणा-सारोली रोड पर स्थित रघुवीर सिलियम मार्केट में रात में करीब 3 बजे के आसपास चौथी मंजल पर शॉट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया।
आग की विकरालता को देखते हुए फायर ब्रिगेड ने अपने पूरे स्टाफ को घटनास्थल पर बुला लिया। सभी ने मिलकर आग बुझाने की भरपूर कोशिश की। आग इतनी विकराल थी कि एक स्थान से बुझाए जाने के बाद दूसरे स्थान में आग लग जाती। इस तरह से पूरी टीम आग बुझाने में लगी रही। फर्स्ट और ग्राउंड फ्लोर पर आग पर कुछ हद तक काबू में लाया गया। फायर सेफ्टी को देखते हुए पूरे मार्केट को सील कर दिया गया है।
सूरत महानगर पालिका के फायर ब्रिगेड के पास अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, इसके बाद भी रघ्रुवीर मार्केट की आग बुझाने के लिए बारडोली, नवसारी और पलसाणा के फायर स्टॉफ की सेवाएं ली गईं। इसके अलावा हजीरा पट्टी पर स्थित एक निजी कंपनी के फायर स्टॉफ की भी सेवाएं ली गई।
57 fire tenders battle Surat fire https://t.co/819Lx0rwbA
— TOI Cities (@TOICitiesNews) January 21, 2020