फराह कादर ने अपनी जरूरत से ज्यादा हॉट और सेक्सी फोटोज से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
मराठी एक्ट्रेस और मॉडल फराह कादर इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने अपने बोल्ड फोटोज से सोशल मीडिया में सनसनी मचा दी है। फराह कादर ने वर्ष 2016 में फिल्म ‘प्रोजेक्ट मराठवाड़ा’ से अभिनय की शुरुआत की, जो किसानों की आत्महत्या पर आधारित थी। इसके बाद उन्होंने थ्रिलर घोस्ट स्टोरी में काम किया है।
Image credit: Farrah Kader/Instagram
Image credit: Farrah Kader/Instagram
Image credit: Farrah Kader/Instagram
Image credit: Farrah Kader/Instagram
अभिनय के अलावा, फ़राह को मॉडलिंग भी पसंद है। एक बार फराह ने कहा कि फैशन उनका जुनून है और वह इसे बहुत पसंद करती हैं। फराह अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। वह बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्री में से एक है। फराह अपनी बोल्ड तस्वीरों से हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 297k फॉलोअर्स है।