मणिशंकर अय्यर का भाजपा पर तीखा हमला, कश्मीर जा रहे केंद्रीय मंत्रियों को कायर बताया।
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने जम्मू-कश्मीर जा रहे भाजपा के 36 मंत्रियों को डरपोक बताया। उन्होंने कहा कि इनमें से 31 मंत्री जम्मू, जबकि 5 ही कश्मीर घाटी जा रहे हैं।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर मलप्पपुरम में अय्यर ने कहा कि मोदी सरकार के ये मंत्री कायर हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ये मंत्री कश्मीर जाकर किससे बात करने वाले हैं? क्या पूर्व मुख्यमंत्रियों से? वे ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि वे सभी हिरासत में हैं। फारूक और उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती जेल में हैं।
लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिले भारी बहुमत का जिक्र करते हुए अय्यर ने कहा कि ये घमंडी लोग हैं। सत्ता का नशा उनके सिर पर चढ़ गया है। उनके लिए यह सुनहरा मौका है। दोबारा 303 सीटें मिलने वाली नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर में ये लोग एक अलग राजनीतिक वर्ग बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के पास घाटी में एक भी वोट नहीं है। ये लोग धोखेबाज और जनता के प्रतिनिधि नहीं हैं। अगर होते तो बहुत पहले चुन लिए जाते।
केंद्र सरकार ने 15 जनवरी को कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहली बार स्थिति का जायजा लेने और लोगों से संपर्क बढ़ाने के लिए 36 मंत्री जम्मू-कश्मीर जाएंगे। मंत्रियों का एक हफ्ते का दौरा 18 जनवरी से शुरू हुआ। कश्मीर घाटी में सिर्फ पांच मंत्री जी किशन रेड्डी, रविशंकर प्रसाद, श्रीपद नाइक, निरंजन ज्योति और रमेश पोखरियाल जाएंगे। वहीं शेष मंत्री जम्मू के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे।
Look at these cowards, 31 going to Jammu and only five to Kashmir: Mani Shankar Aiyar on Centre’s outreach to J-K https://t.co/MCvweqPG1I
— Devdiscourse (@dev_discourse) January 21, 2020