नाइटलाइफ के दौरान लोगों को शराब पीने की अनुमति नहीं दी गई है।
मुंबई: शहर के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और नरीमन प्वाइंट इलाके में अब 27 जनवरी से 24 घंटे मॉल, रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स और दुकाने खुली रहेंगी। आज सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दे दी गई। बैठक के बाद पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने बताया कि इसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के रुप में शुरू किया गया है। सफल होने पर इसे पूरी मुंबई में लागू किया जाएगा।
2 दिन पहले मुंबई में मॉल और रेस्तरां को चौबीसों घंटे-सातों दिन खोलने के शिवसेना की महात्वाकांक्षी योजना पर राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने चिंता जताई थी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि अगर मुंबई 24 घंटे तक जागती है तो पुलिस पर इसका दबाव बढ़ेगा। हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं इस मुद्दे पर विस्तार से और गंभीरता से चर्चा के बाद ही इसे लागू किया जाएगा।
हालांकि, इस फैसले के बाद लोग यहां विदेश की तर्ज पर नाइटलाइफ का मजा ले सकेंगे। सरकार का मानना है कि नाइटलाइफ शुरू होने से लाखों लोगों का रोजगार मिलेगा। हालांकि, नाइटलाइफ के दौरान लोगों को शराब पीने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही रिहायशी इलाकों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। फिलहाल मुंबई के 25 मॉल्स को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी गई है।
Maharashtra Minister Aaditya Thackeray: Proposal of Mumbai 24×7 has been approved by Cabinet today. From 27th January malls, multiplexes,shops&eateries in non-residential areas like Bandra Kurla Complex&Nariman Point will remain open 24×7. However, we won’t impose this on anyone. pic.twitter.com/Hw6QRJbzWb
— ANI (@ANI) January 22, 2020