आदित्य रॉय कपूर के बाद अब मेकर्स ने मलंग से अनिल कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पाटनी का भी फर्स्ट लुक रिवील किया है। अनिल कपूर अपने फर्स्ट लुक हाथ में पिस्तौल लिए एक गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे हैं। वही दिशा पटानी प्यार भरे अंदाज में नजर आ रही हैं। उनके अलावा कुनाल खेमू का भी फर्स्ट लुक रिलीज़ हो चूका है।
आदित्य के बाद मेकर्स ने मलंग से अनिल कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पाटनी का भी फर्स्ट लुक शेयर किया है। फर्स्ट लुक में दिशा पटानी प्यार भरे अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं, अनिल कपूर हाथ में पिस्तौल लिए एक गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा कुणाल खेमू भी फर्स्ट लुक में दमदार अंदाज में नजर आ रहे है।
यह पोस्टर काफी रोमांचक लग रहा है और इसने मलंग को लेकर दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। दिशा पटानी ने अपना फर्स्ट लुक शेयर करके लिखा हैं कि मैं प्यार में हूं, जिंदगी को एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक जीने की कोशिश कर रही हूं।
वहीं अनिल कपूर फिल्म ‘मलंग’ का अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखते हैं कि भगवान के हाथ में आपकी जिंदगी है और पिस्तौल अनिल कपूर के हाथ में है। अनिल कपूर के अलावा कुणाल खेमू अपना फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, ‘सही बनाम गलत में, कोई भी सही नहीं है।’
मलंग में एक अंडर वाटर किसिंग सीन है। हाल में आदित्य राय कपूर और दिशा पाटनी ने इस सीक्वेंस को शूट किया। इस सीन के लिए दोनों को कई मिनट तक पानी के भीतर रहना पड़ा था। यहां तक की उन्हें अंडरवाटर ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी, जिससे फेफड़ों की क्षमता बढ़ सके। मलंग का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। टी-सीरीज़ के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 7 फरवरी 2020 में रिलीज होगी। और इसका ट्रेलर 6 जनवरी को सामने आने वाला है।