वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ से प्रभु देवा का फर्स्ट लुक पोस्टर आज रिलीज़ हुआ है। जिसमे प्रभु देवा ब्लैक सूट में डांस का बेहतरीन स्टेप दिखाते नजर आ रहे है।
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी हुई फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ का ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर फेंस काफी उत्साहित है। ट्रेलर रिलीज होने से पहले फिल्म से सभी सितारों के लुक सामने आ रहे हैं। एक दिन पहले जहां श्रद्धा कपूर और वरुण धवन का लुक सामने आया तो वहीं अब फिल्म के दूसरे हीरो प्रभु देवा का डैशिंग लुक आज रिलीज़ हुआ है। इस पोस्टर में प्रभु देवा ब्लैक हैट और सूट में नजर आ रहे है।
प्रभुदेवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउट पर ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ का ये पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘तैयार हो जाएं सबसे बड़े डांस मुकाबले के गवाह बनने के लिए। स्ट्रीट डांसर 3 डी का ट्रेलर 18 दिसंबर को आने वाला है।’ वरुण धवन और प्रभुदेवा की ये फिल्म ‘एबीसीडी’ फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म है। रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म अगले साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। स्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्म के लिए वरुण धवन के साथ साथ श्रद्धा कपूर ने भी काफी मेहनत की है। वरुण धवन ने श्रद्दा का पोस्टर शेयर करे के साथ फिल्म के लिए उनके हार्ड वर्क की काफी तारीफ की थी।