अजय देवगन की आने वाली फिल्म मैदान का टीजर पोस्टर रिलीज़ हो गया है। 27 नवंबर 2020 को रिलीज होने वाली यह फिल्म भारतीय फुटबॉल टीम की कहानी दिखाएगी।
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आने वाली फिल्म मैदान का टीजर पोस्टर रिलीज़ हो गया है। 27 नवंबर 2020 को रिलीज होने वाली यह फिल्म भारतीय फुटबॉल टीम की कहानी दिखाएगी। अजय देवगन ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमे भारतीय टीम फुटबॉल के मैदान में नजर आ रही है। मैदान में बारिश के बाद पानी भर गया है और सभी खिलाड़ियों के बदन पर देश की मिट्टी लगी हुई है। पोस्टर काफी शानदार है। कहा जा सकता है कि यह फिल्म काफी रोमांचक होगी।
अजय देवगन की फिल्म मैदान की शूटिंग अभी तक खत्म नहीं हुआ है। इस समय फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है। ये शूटिंग आगे अप्रैल तक चलने की बात सामने आई है। इसके बाद फिल्म की पूरी टीम मैदान की शूटिंग के लिए हेलसिंकी, रोम और ऑस्ट्रेलिया में जाएंगे। इस फिल्म के कुछ सीन को खास तरीके से कैमरा में कैद करने के लिए ऑस्ट्रेलियन कैमरा पर्सन क्रीस रीड को हायर किया गया है। इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे।
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ जी स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है जिसे बोनी कपूर प्रोड्यूज कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराव राव और बोमन ईरानी हैं। मैदान फिल्म का निर्देशन अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा ने किया है। खास बात है कि रवीन्द्र ने फिल्म की कहानी भी लिखी है। जिसमें उनका साथ रितेश शाह और Saiwyn Quadras ने दिया है। साल 2020 में रिलीज होने वाली अजय देवगन की यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले अजय की 10 जनवरी को ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ फिल्म रिजीज हुई। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला। इस फिल्म ने अभी तक 228.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब फिल्म के 250 करोड़ के क्लब में शामिल होने का इंतजार है। इस फिल्म में अजय के साथ काजोल भी लंबे वक्त बाद स्क्रीन साझा करते हुए नजर आईं।