आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत चोटिल ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर राजकोट वनडे में भारतीय टीम से जुड़े। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। पंत की जगह टीम में मनीष पांडे को शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
भारतीय टीम में स्टैंडबाय विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को शामिल किया गया है। राजकोट वनडे मैच के लिए यह फैसला लिया गया। आंध्र प्रदेश से आने वाले इस खिलाड़ी को मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा लेकिन वे केएल राहुल के बैक अप के रूप में मौजूद रहेंगे। मुंबई वनडे में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत राजकोट वन डे से बाहर हैं।
भारत ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन 74 प्रथम श्रेणी मैचों में 4143 रन बनाये हैं । उनका स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट में सौ से ऊपर है। विकेटकीपिंग करते हुए भरत ने 11 स्टंपिंग की है।
UPDATE – K S Bharat named back-up wicket-keeper for 2nd ODI.
Full details here – https://t.co/c9Pk84rkbM #TeamIndia pic.twitter.com/ulOi6aKnRg
— BCCI (@BCCI) January 17, 2020
केएल राहुल अगर राजकोट वनडे में चोटिल हो जाते हैं, तो उस सूरत में भरत उनकी जगह कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान में उतर सकते हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब भरत को भारतीय टीम में बैकअप के तौर पर बुलाया गया गया है। उन्हें पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में पहले डे-नाइट टेस्ट में भी रिद्धिमान साहा के बैकअप के लिए रखा गया था। तब पंत को रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए टीम से रिलीज किया गया था।