अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ में एक्ट्रेस कृति सनन की एंट्री हो गई है। इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला की कंपनी नाडियावाला ग्रैंड सन के ट्विटर हैंडल से ये अनाउंसमेंट की गई। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। हाल ही में दोनों की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कलेक्शन किया है।
कृति सेनन ने ट्वीट करते हुए लिखा है- इस पुनर्मिलन के लिए रोमांचित और उत्साहित हूं!! यह क्रिसमस वास्तव में मैरी मैरी होने वाला है। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे की घोषणा की गई थी, और उनका फर्स्ट लुक भी सामने आया है। तस्वीर में अक्षय ब्लैक लुंगी में दिख रहे हैं, उनके गले में कई मालाएं हैं और माथे पर भस्म लगी है।
Coming on Christmas 2020!
In & As #BachchanPandey 😎
In #SajidNadiadwala’s Next, directed by @farhad_samji @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/ayMkzwPEsJ— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 26, 2019
खास बात है कि इसी समय ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर अहम किरदार में नजर आने वाले है। हाल ही में कृति सनन की बहन नुपुर ने अक्षय कुमार के साथ सिंगल म्युज़िक वीडीयो शूट किया है। क्रिसमस के मौके पर लाल सिंह चड्ढा की टक्कर बच्चन पांडे से होगी।