रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ का प्रोमो रिलीज़ हो गया है। इस प्रोमो में रोहित डर की यूनिवर्सिटी से कंटेस्टेंट्स को रूबरू कराते नजर आ रहे हैं।
रोहित शेट्टी के पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 का प्रोमो जारी हो गया है। कलर्स चैनल द्वारा जारी खतरों के खिलाड़ी 10 के प्रोमो में इस बार डर और रोमांच का अलग ही लेवल देखने मिलने वाला है। रिलीज़ हुए प्रोमो में रोहित शेट्टी अपनी ‘डर की यूनिवर्सिटी’ फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। ये प्रोमो एक मिनट से भी कम का है। जिसमें हम करण पटेल और करिश्मा तन्ना को बखूबी देख सकते हैं। कलर्स चैनल ने इन दोनों को प्रोमो के साथ टैग किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों ने खुद को ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ के लिए कंटेस्टेंट के तौर पर एनरोल कर लिया है।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 के प्रोमो में कंटेस्टेंट्स स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके बीच शेर जैसे खूंखार और सांड- गैंडे जैसे भारी-भरकम जानवर छोड़ दिए जाते हैं। कंटेस्टेंट्स इन जानवरों के बीच खुद को बचाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये बस एक ड्रीम सीन है जिसमें असली जानवर नहीं हैं। लेकिन सोचिए जब असलियत में इन सबसे सामना होगा तब डर का लेवल किस हद तक बढ़ जाएगा।