राज्यपाल आरिफ मोहम्मद बजट सत्र के पहले दिन अभिभाषण के लिए विधानसभा पहुंचे, मार्शल उन्हें एस्कॉर्ट कर चेयर तक ले गए।
केरल विधानसभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण से पहले नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर हंगामा हुआ। इस दौरान मार्शल राज्यपाल को एस्कॉर्ट करते हुए चेयर तक लेकर गए। विपक्षी दल यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के विधायकों ने राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की। उन्हें तख्तियां दिखाते हुए वापस जाने के लिए कहा। इस दौरान यूडीएफ ने सदन से वॉकआउट भी किया।
केरल विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ। जब राज्यपाल अभिभाषण के लिए सदन में पहुंचे तो यूडीएफ विधायकों ने उनका रास्ता रोक दिया। आरिफ मोहम्मद के साथ मुख्यमंत्री पिनरई विजयन भी मौजूद थे। राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा, मैं इस पैरा (सीएए के खिलाफ प्रस्ताव) को पढ़ रहा हूं क्योंकि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि मैं इसे पढ़ूं। हालांकि, मेरा विचार है कि यह हमारी नीतियों में शामिल नहीं है। मुख्यमंत्री का कहना है कि यह सरकार का नजरिया है। इसलिए मैं उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए इस पैरा को पढ़ रहा हूं।
Springing a surprise, Kerala Governor @amkindia51 read out the references on the anti-Citizenship Amendment Act (CAA) the resolution passed by the state assembly#CAAhttps://t.co/xZjWvN9t4v
— Outlook Magazine (@Outlookindia) January 29, 2020