कजाकिस्तान के अल्माटी एयरपोर्ट से यात्री विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया। विमान में 95 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स सवार थे।अभी तक दुर्घटना में 9 लोगों की मौत की खबर आ रही है।
कजाकिस्तान में 100 लोगों को ले जा रहा विमान क्रैश हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्माटी एयरपोर्ट के पास यह हादसा हुआ है। हादसे में अभी तक 9 लोगों की मौत हो गई है। उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यह हादसा हुआ। विमान एक इमारत से टकराकर कई हिस्सों में टूट गया। घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान जारी है। विमान में 95 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स सवार थे।अभी तक विमान हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
घटना के विडियो में प्लेन क्रैश होने के बाद उसमें आग लगी नजर आ रही है। विडियो फुटेज में दिख रहा है कि आग काफी तेजी से फैलती है और आसपास के घरों में भी लग जाती है। विमान देश के सबसे बड़े शहर और पूर्व राजधानी अल्माटी से कजाकिस्तान की राजधानी नूरसुल्तान के लिए रवाना हुई थी। अल्माटी एयरपोर्ट और आपातकालीन सर्विस विभाग का कहना है कि विमान में फंसे लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है।
इससे पहले 29 जनवरी 2013 को कोकसेतौ शहर से आ रहा एक यात्री विमान अल्माटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी। 26 दिसंबर 2012 को भी देश के दक्षिण हिस्से में सैन्य विमान क्रैश हो गया था, जिसमें 27 लोग मारे गए थे।