-
सैफ अली खान चौथी बार बनेंगे पापा, इससे पहले उनके तीन बच्चे है-तैमूर अली खान, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान
-
सैफ के इस अनाउंसमेंट के बाद से सभी उन्हें दे रहे हैं बधाई
सैफ अली खान ने बुधवार को करीना कपूर की दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट किया है। सैफ ने कहा, ‘परिवार में एक सदस्य जुड़ने वाला है, हम दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। आप सभी चाहने वालों का शुक्रिया, प्यार और सपोर्ट।’ सैफ के इस अनाउंसमेंट के बाद से सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस बीच सैफ की बहन सोहा अली खान ने भी मजेदार पोस्ट किया।
सोहा ने सैफ की फोटो शेयर कर उन्हें क्वॉडफादर कहा। इसके साथ ही सोहा ने करीना को टैग करते हुए लिखा, ‘मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं। बधाइयां, करीना तुम सेफ रहो और हेल्दी रहो। और खुश रहो जैसे रहती हो’।
करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अच्छा है दो बच्चे होने जरूरी हैं। रणधीर कपूर ने खबरों को खारिज तो नहीं किया पर कहा कि करीना और सैफ ने अभी तक उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी है। मुझे तो ये बात पहली बार पता चल रही है। उम्मीद करता हूं ये सच हो, मैं तो बहुत खुश होऊंगा। दो बच्चे तो होने चाहिए जिससे एक-दसरे को कंपनी मिल सके। क्या सच में तैमूर को एक साथी मिलने वाला है? साल 2018 सितंबर में जब करीना कपूर से फैमिली प्लानिंग के लिए पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि दो साल बाद वह और सैफ दूसरा बेबी प्लान करेंगे।
आप को बता देव कि करीना कपूर खान सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं। सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह। अमृता सिंह से सैफ को दो बच्चे (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) हैं। करीना कपूर खान से सैफ अभी एक बेटा है, जिसका नाम तैमूर है। अब करीना दोबारा मां बनने वाली हैं। इस गुड न्यूज से करीना के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस गुड न्यूज़ से तैमूर अली खान भी एक्साइटेड होंगे, क्योकि वह भी बड़े भैया बनने वाले है। उनके घर में छोटी बहन या छोटा भाई आने वाला है।
वर्कआउट की बात करे तो करीना कपूर जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा मे नजर आने वाली हैं। फिल्म में आमिर खान लीड रोल में हैं। करीना आमिर की पार्टनर के रोल में होंगी। इससे पहले करीना फिल्म गुड न्यूज और अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं। फिल्म गुड न्यूज में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा भी अहम रोल में थे। वहीं अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान और राधिका मदान लीड रोल में थे।