पंगा के बाद कंगना रनौत जल्द ही रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन में बनने जा रही फिल्म ‘तेजस’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाएंगी।
पंगा के बाद कंगना रनौत जल्द ही रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन में बनने जा रही फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म का नाम ‘तेजस’ है। फिल्म में कंगना एयरफोर्स की पायलट का किरदार निभाएंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक दो हफ्ते पहले ही उन्होंने इस फिल्म को साइन किया है। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी। फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा का रहे है।
इस बारे में उन्होंने बताया, ‘मैं हमेशा से सैनिक का रोल निभाना चाहती थी, बचपन से ही एयरफोर्स आकर्षित थी। मैंने अपने देश के जवानों के लिए कभी अपनी भावनाएं नहीं रोकीं और हमेशा इस बारे में खुलकर बोली हूं कि उनके साहस को मैं कितनी शिद्दत से महसूस करती हूं।’ आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘वह हमारे देश और यहां के लोगों को सुरक्षित रखते हैं। इसलिए मैं यह फिल्म करके बहुत खुश हूं।’ कंगना ने यह फिल्म दो हफ्ते पहले ऑफिशली साइन कर ली थी और बताया कि इसके लिए प्रफेशनल ट्रेनर्स से ट्रेनिंग भी लेनी होगी। वह बताती हैं, ‘शूट शुरू होने से पहले मैं खास ट्रेनिंग लूंगी मेरे डायरेक्टर ने प्रफेशनल ट्रेनर्स को लाने का फैसला लिया है।’
कंगना इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘थलाइवी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसकी शूटिंग जल्द ही खत्म होने वाली है, इसके बाद वे ‘तेजस’ को शुरू करेंगी। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘अभी मेरा पूरा ध्यान थलाइवी (तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक) की शूटिंग पर है। इसके बाद हम तेजस पर काम शुरू करेंगे। विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें जबसे उनकी खबर मिली थी तबसे ही उनकी स्टोरी को करीब से जानने की कोशिश कर रही हैं।