एक दूजे के हुए सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर
म्यूजिक कंपोजर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर की जोड़ी अब शादी के बंधन में बंध गई है। दोनों ने पिछले हफ्ते नोएडा में फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए। कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए दोनों ने एक साथ कई गाने किए हैं। हालांकि कबीर सिंह के बेखयाली सॉन्ग से यह जोड़ी काफी चर्चा में आई थी। सचेत ने मंगलवार को अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर दी।
अपनी शादी की पहली फोटो शेयर कर सचेत ने परंपरा के लिए लिखा, पिछले 5 सालों से मेरे साथ रहने के लिए तुम्हारा दिल से शुक्रिया। काश मैं तुमसे और पहले मिला होता। जिससे अपनी लाइफ में मुझे और भी ज्यादा समय आपके साथ मिल पाता। हमने अपने कई दुखों और असफलताओं को हंसी में निकाल दिया। सिर्फ ये सोचकर कि एक दिन हम जरूर सफलता हासिल करेंगे।
Image credit: Sachet Tandon/Instagram
Image credit: Sachet Tandon/Instagram
Image credit: Sachet Tandon/Instagram
Image credit: Sachet Tandon/Instagram
सचेत ने आगे लिखा- आज मैं उन कई रातों को याद करता हूं, जो हमने अपने एक लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ बिना सोए गुजारी हैं। हमने कैसे अपने काम को हर जगह पहुंचाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि, हम एक होने के लिए बने हैं। जब पूरी दुनिया हमारे खिलाफ थी, तब मेरे साथ रहने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
रिपोर्ट के अनुसार, शादी में सचेत ने परंपरा के लिए फिल्म ‘मलंग’ का ‘हमराह’ सॉन्ग गाया। दोनों ने अपने सॉन्ग ‘नशीली आंखें’ पर एक साथ डांस भी किया। कुछ दिन पहले ही दोनों ने सगाई की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था। दोनों ने 28 नवंबर को सगाई की थी।