सैफ अली खान, तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर में सैफ अली खान एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे है।
सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन पोस्टर रिलीज होने के बाद चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में सैफ अली खान लंबे समय के बाद तबु के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले है। इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करने वाली है। पोस्टर के बाद मेकर्स ने आज फिल्म का पहला टीजर रिलीज़ कर दिया है। इस छोटे से टीजर में एक बार फिर से सैफ अली खान जबरदस्त अंदाज में दिखाई दिए। टीजर में सैफ अली खान खुद को शेर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह कह रहे हैं कि शेर तभी तक राजा होता है जब तक वो अकेला रहता है। इसके बाद वे ओले ओले गाने पर कमर हिलाते नजर आ रहे हैं।
‘जवानी जानेमन’ में सैफ अली खान एक ऐसे जवान लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो अक्सर पब में डांस करने और अक्सर नई लड़की के साथ होटल के कमरे में रात बिताते हैं। यहां तक कि जब उनके घर वाले उनसे शादी कर के घर बसाने की बात करते हैं तो वे असहज हो जाते हैं। इससे पहेल सैफ लव आजकल और कॉकटेल में दिलफेंक आशिक का किरदार निभा चुके हैं।
‘जवानी जानेमन’ का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है। सैफ अली खान की ये फिल्म अगले साल 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।