फिल्म: जय मम्मी दी
कलाकार: सनी सिंह, सोनाली सहगल, पूनम ढिल्लन, सुप्रिया पाठक
निर्देशक: नवजोत गुलाटी
रेटिंग:
सनी सिंह और सोनाली सहगल की फिल्म ‘जय मम्मी दी’ आज सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई। ये जोड़ी इससे पहले फिल्म प्यार का पंचनामा 2 में भी दिख चुकी है। जय मम्मी दी में सनी-सोनाली के अलावा सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लन भी अहम किरदारों में हैं। इस फिल्म से नवजोत गुलाटी डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म भले कॉमिडी जॉर्नर की हो, मगर फिल्म में आपको हंसी के पल कम और सुपरफिशियल और फोर्स हास्य की झलकियां ज्यादा नजर आती हैं। फिल्म का जो सबसे बड़ा ड्रॉबैक है वो यह है कि फिल्म को जबरदस्ती खींचा गया। इसके साथ ही फिल्म की स्टोरी में ज्यादा दम नहीं। वन लाइनर्स आपको हंसाते तो हैं, लेकिन आपकी वो हंसी ज्यादा देर तक नहीं रहती। फिल्म में बहुत ज्यादा गानें और डांस नंबर्स आपको परेशान करते हैं।
फिल्म की कहानी है सनी और सोनाली की, जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है। लेकिन उनके रिश्ते में उनकी मम्मियां यानि सुप्रिया और पूनम मुसीबत बनी हुई है। कॉलेज के जमाने में पिंकी (पूनम ढिल्लन) और लाली (सुप्रिया पाठक) के बीच भले दांत-काटी दोस्ती रही हो, मगर अब दोनों एक-दूसरे को देखकर कटखनी बिल्ली की तरह काटने को झपटती हैं। इन दोनों की दुश्मनी का निर्वाह इनका परिवार भी करता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब सांझ द्वारा पुनीत को शादी के लिए प्रपोज किये जाने के बावजूद वह डर कर हां नहीं कर पाता। दुखी सांझ की शादी कहीं और तय हो जाती है और उसकी राइवलरी में लाली अपने बेटे पुनीत का रिश्ता कहीं और तय कर देती है। इसी बीच पुनीत और सांझ को अहसास होता है कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। बस फिर क्या? वे अपनी-अपनी होनेवाली शादियों को को तोड़ने की कोशिशों में लग जाते हैं। अब आगे होता क्या है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
सनी और सोनाली इससे पहले ‘प्यार का पंचनामा 2’ में नजर आए थे, मगर ‘जय मम्मी दी’ में दोनों के बीच केमेस्ट्री नदारद है। पूनम ढिल्लन और सुप्रिया पाठक को फिल्म में मोगम्बो और गब्बर का खिताब दिया गया है, मगर वैसी कोई बात उनके किरदारों में नजर नहीं आती। असल में उनके किरदारों को सही तरीके से गढ़ा नहीं गया है। इन दोनों अभिनेत्रियों का अनुभव इनकी अभिनय अदायगी में झलकता तो है, मगर लाउड और मेलोड्रामा होने के कारण वह प्रभावी नहीं रहता।