कोरोना वायरस की वजह से इरफान खान, राधिका मदान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ ने पहले दिन सिर्फ 4.0 करोड़ रूपये की कमाई की है।
इरफान खान, राधिका मदान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ शुक्रवार को रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स से तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ा है। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 4.0 करोड़ रूपये की कमाई की है। बता दें कि दिल्ली के 45 बड़े सिनेमाघर पर फिल्म की रिलीज नहीं होने से काफी असर पड़ा है। कोरोना वायरस के चलते सिनेमा घरों को बंद कर दिया गया है।
ट्रेंड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक अंग्रेजी मीडियम ने पहले दिन 4.03 करोड़ का कलेक्शन किया है। कई राज्यों में बंद सिनेमाघरों के चलते फिल्म के बिजनेस पर बहुत बड़ा असर पड़ा है।
#AngreziMedium Fri ₹ 4.03 cr. #India biz.
Note: Biz has been severely affected due to closure of cinema halls in several states. #CoronaVirus #COVID19— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2020
बीते शुक्रवार को फिल्म की ओपनिंग को लेकर आसार अच्छे नहीं नजर आए थे। क्योंकि कोरोना की दहशत से फिल्म की बुकिंग प्रभावित हुई थी। देश की राजधानी दिल्ली समेत जम्मू-कश्मीर और केरल में फिल्म को रिलीज नहीं की गई। इसके बावजूद दर्शक इरफान खान की इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि ‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान खान कैंसर से अपनी लड़ाई लड़ने के बाद वापसी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी बाप-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। इरफान फिल्म में पिता का किरदार निभा रहे हैं और राधिका उनकी बेटी का।