ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने कहा कि अमेरिकी हमले में मारे गये कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला जरूर लिया जाएगा।
इराक में हुई अमेरिकी कार्रवाई के बाद आज दुनियाभर में ‘वर्ल्ड वॉर 3’ ट्रेंड होने लगा है। अमेरिकी एयरस्ट्राइक में ईरानी विशेष सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी समेत 8 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के कुछ ही घंटों के भीतर लोगों ने गूगल और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर तीसरे विश्व युद्ध के बारे में सर्च करना शुरू कर दिया है।
व्हाइट हाउस के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रम्प के आदेश पर अमेरिकी सेना ने अपने जवानों की रक्षा के लिए जनरल कासिम को मार गिराया। कासिम ईरान की विशेष सेना रेवोल्यूशनरी गार्ड की कुद्स फोर्स के प्रमुख थे और मध्य-पूर्व में अमेरिकी राजनयिकों और इराक में सैनिकों को मारने की साजिश रच रहे थे। कासिम ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्ला खमेनेई के बेहद करीबी थे।
जनरल कासिम सीरिया से गुरुवार रात ही बगदाद एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके समर्थक शिया संगठन के अधिकारी उन्हें विमान के पास ही लेने पहुंच गए। एक कार में जनरल कासिम और दूसरी में शिया सेना के प्रमुख मुहंदिस बैठे। जैसे ही दोनों की कार एयरपोर्स से बाहर निकली, वैसे ही रात के अंधेरे में अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन ने उस पर मिसाइल दाग दीं।
जानकारी के मुताबिक, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा, जनरल सुलेमानी की मौत का बदला जरूर लिया जाएगा।
Iran promises ‘severe revenge’ for US attack that killed Soleimani
Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei said: “severe revenge awaits the criminals” behind the attack. He also announced three days of national mourning.#QassemSoleimani #Iran #Iraq #USA #Afghanistan pic.twitter.com/YVITel0LIf— Ariana News (@ArianaNews_) January 3, 2020