आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लसिथ मलिंगा के नाम
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टेस्ट और वनडे से पहले से ही संन्यास ले चुके है। लेकिन अब मलिंगा ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने यह निर्णय मुंबई इंडियंस के उस फैसले के बाद लिया, जिसमें उन्हें इस साल आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था। मलिंगा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
आईपीएल में 122 मैच खेल चुके मलिंगा ने 170 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट रहा। मुंबई इंडियंस ने नीलामी से पहले सात खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिसमें श्रीलंकाई महान खिलाड़ी लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के मिशेल मैकलेनाघन, ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नील और जेम्स पैटिंसन, गुयाना के शेरफाने रदरफोर्ड, अनकैप लेग स्पिनर प्रिंस बलवंत राय और तेज गेंदबाज दिग्विजय देशमुख शामिल हैं।
“Would’ve liked Malinga to be a part of our bowling attack for the next 5 years.” – Akash Ambani
📰 More on Mali’s retirement from franchise cricket 👇#OneFamily #MumbaiIndianshttps://t.co/Rsj9fdDNy3
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 20, 2021
आईपीएल के 2020 चरण में मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को मलिंगा की जगह शामिल किया था क्योंकि इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने निजी कारणों से खेलने से इनकार कर दिया था। मुंबई की टीम ने इस बार अपनी कोर टीम को रिटेन करने का फैसला किया है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट तथा ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या शामिल हैं।
आप को बता दे कि मलिंगा टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन टी-20 खेलते हैं। पिछले साल उन्होंने श्रीलंका के लिए टी-20 विश्व कप खेलने की इच्छा जताई थी जो अक्टूबर-नवंबर 2020 में होना था। मलिंगा ने कहा कि अपने परिवार से बातचीत के बाद मुझे लगा कि सभी प्रकार की फ्रैंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कहने का यह सही समय है।