इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की अभी ऑक्शन खत्म हुआ है। आइपीएल का 13वां सीजन कब शुरू होगा और इसकी डेट्स अभी फाइनल नहीं हुई हैं, लेकिन इससे पहले इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आइपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला भारत में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हो सकता है।
गुजरात के अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम लगभग तैयार हो चुका है। यह स्टेडियम 63 एकड़ में बना है और इसकी लागत 700 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। इस स्टेडियम में एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। नए साल की शुरुआत में यह पूरी तरह से मुकाबले के लिए तैयार हो जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आइपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला हो सकता है। बता दें कि मोटेरा के नाम से मशहूर इस स्टेडियम को दोबारा बनाया गया है, जिसकी दर्शक क्षमता एक लाख के पार है। इसी स्टेडियम में आइपीएल का फाइनल कराने की मांग जोरों पर है, जिस पर बीसीसीआइ भी विचार कर रही है।
बीसीसीआई की योजना है कि आईपीएल 2020 का फाइनल सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा) में आयोजित कराकर किसी टी-20 मैच में दर्शकों की मौजूदगी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए जाएं। अगर यहां मैच होता है तो बीसीसीआइ को भी काफी मुनाफा होगा, क्योंकि यहां एक लाख से ज्यादा दर्शक टिकट खरीदने पहुंचेंगे। एक सवाल के जवाब में आयोजनकर्ता ने कहा है कि आईपीएल 2020 का फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा। हालांकि इसे लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है।
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।