भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएंगा। पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में वापसी करने पर होगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाएगा। पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में वापसी करने पर होगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगा। पहले वनडे मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भारतीय कप्तान विराट कोहली विफल रहे और भारती टीम 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने नाबाद शतक बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पहले वनडे में सिर पर चोट लगने के कारण ऋषभ पंत दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं।
रोहित और धवन सलामी जोड़ी के रूप में रहेंगे और राहुल नंबर-4 पर खेलेंगे। राहुल का खेलना तय है इसका एक कारण यह है कि उन्हें दूसरे मैच में बतौर विकेटकीपर के तौर पर खिलाया जाएगा क्योंकि रिषभ पंत चोट के कारण दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे। पहले मैच में उन्हें सिर में चोट लगी थी और इसी कारण वह पहले मैच में क्षेत्ररक्षण करने नहीं उतरे थे। वानखेड़े में भी राहुल ने विकेटकीपिंग की थी।
राजकोट में कोहली के सामने हालांकि सबसे बड़ी चुनौती बल्लेबाजी क्रम है। सही मायनों में देखा जाए तो यह नई परेशानी नहीं है विश्व कप के पहले ही भारत के मध्य क्रम और निचले क्रम की कलई कई बार खुलती रही है। भारतीय मध्य क्रम और निचले क्रम में शीर्ष गेंदबाजों से निपटने का दम अभी तक नहीं आया है। इसके अलावा शीर्ष क्रम में बल्लेबाजों के स्थानों को लेकर भी माथापच्ची होनी है। रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल के रूप में तीन सलामी बल्लेबाजों के रहते हुए कौन कहां खेलेगा यह सिरदर्द बना है। मुंबई में रोहित और धवन ने ओपनिंग की थी तो राहुल नंबर-3 खेले थे। कोहली को इस कारण चौथे नंबर पर आना पड़ा था।