शव पर चोट के निशान नहीं, टहलने या जॉगिंग के दौरान झील में गिरने का अनुमान।
भारतवंशी अमेरिकी छात्रा एन्नरोज जेरी का शव स्टेट ऑफ इंडियाना की सेंट मेरी झील से बरामद हुआ। जेरी 21 जनवरी से लापता थी। वह यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रेडम में पढ़ती थी और इस साल साइंस बिजनेस विषय में अपना ग्रेजुएशन पूरा करने वाली थी। यूनिवर्सिटी ने उसके निधन पर शोक प्रकट किया है।
जेरी के लापता होने की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसके किसी खतरे में घिरे होने की आशंका के चलते सिल्वर अलर्ट जारी किया था। अगले दो दिनों तक जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो झील के पास उसकी खोज शुरू की गई। बचाव दल को शुक्रवार को उसका शव मिला।
जेरी के परिवार के मुताबिक, उसके शव पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले। उसका मोबाइल फोन भी सही-सलामत पाया गया। ऐसी आशंका है कि वह टहलते या जॉगिंग करते समय झील में गिर गई होगी। जेरी का जन्म केरल के एर्णाकुलम में हुआ था। वह 2000 में अपने पिता और परिवार के साथ अमेरिका गई थी। उसके पिता जेरी जेम्स एक आईटी प्रोफेशनल और मां रेनी जेरी एक डेंटिस्ट हैं।
Annrose Jerry, an accomplished musician, was a student at the University of Notre Dame. She was missing since January 21.https://t.co/AbqjmaOyUg
— India Today (@IndiaToday) January 27, 2020