न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम लगातार दूसरा मैच हार गई है। 4 मुकाबलों की सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 1-0 से हराया।
भारतीय महिला हॉकी टीम को न्यूजीलैंड ने तीसरे मैच में 1-0 से हरा दिया। मैच में एकमात्र गोल न्यूजीलैंड ने होप राल्फ ने 37वें मिनट में किया। इससे पहले भारतीय टीम ने पहले मैच में न्यूजीलैंड की डेवलपमेंट टीम को 4-0 से हराया था, लेकिन अगला मैच 1-0 से हार गई।
भारत ने आक्रामक शुरुआत की और दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाया, लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका। टीम इंडिया को इस दौरे पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चार और ब्रिटेन के खिलाफ एक मैच खेलना है। 4 मैच की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है। भारतीय टीम ब्रिटेन से एकमात्र मुकाबला 4 फरवरी को खेलेगी।
FT: 🇮🇳 0-1 🇳🇿
It is the Kiwis who have emerged as the winners but our #IndianEves put up a tough fight too. 🙌
Stay tuned for the next game on 4th February 2020!#IndiaKaGame pic.twitter.com/L9Fi1ApIG9
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 29, 2020
भारतीय कोच शोर्ड मारिन ने कहा , ‘हमने डिफेंस में आज कुछ प्रयोग किये और न्यूजीलैंड को सर्कल में घुसने के मौके दिये। इस समय ये सारे प्रयोग करना सही है क्योंकि हम ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं।’ दूसरे क्वार्टर में भारतीय स्ट्राइकरों ने पेनल्टी कार्नर बनाया लेकिन मेजबान ने गोल नहीं होने दिया। मारिन ने आगे बताते हुए कहा , ‘हमारे खेल में मैच दर मैच सुधार आ रहा है और हम हर अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं । इस समय नतीजे अहम नहीं बल्कि प्रक्रिया महत्वपूर्ण है।’