प्लेइंग इलेवन में पंत के अलावा कुलदीप, नवदीप, सुंदर, सैमसन को जगह नहीं मिली।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में चोटिल हुए थे। उनकी जगह लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। इस मैच में भी वे ही कीपिंग करेंगे।
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में अब तक 5 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ एक में ही मिली। भारत ने 8 फरवरी 2019 को ऑकलैंड में ही मेजबान को 7 विकेट से हराया था। दोनों देशों के बीच अब तक 11 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 3 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे।
भारत-न्यूजीलैंड पिछली बार 9 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने आई थीं। तब मैनचेस्टर में खेले गए वनडे में न्यूजीलैंड ने 18 रन से मैच जीता था। भारतीय टीम के पास इस हार का बदला लेने का मौका है। हालांकि, कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वे कीवी टीम से बदला लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
#INDvsNZ India win the toss and opt to bowl first against New Zealand, at Eden Park in Auckland. pic.twitter.com/cCuVPi3VPm
— ANI (@ANI) January 24, 2020