एक दिन में केवल 50,000 फेंस को ही मिलेंगी मोटेरा स्टेडियम में एंट्री
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में तीसरा टेस्ट शुरू होने जा रहा है। यह डे-नाइट टेस्ट दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस टेस्ट के साथ ही इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली 3 तरह की गेंदों SG, कूकाबुरा और ड्यूक से डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।
यह डे-नाइट टेस्ट है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारत में यह दूसरा डे-नाइट टेस्ट होगा। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।
देखे मोटेरा स्टेडियम की तस्वीरे:



नए बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में यह पहला इंटरनेशनल मैच होगा। इसकी पिच को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। उम्मीद लगाई जा रही है कि पिच पर पहले 2-3 दिन पेसर्स को मदद मिल सकती है, लेकिन आखिर में स्पिनर्स भी अपना कमाल दिखा सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया 2 स्पिनर और 3 फास्ट बॉलर के साथ उतर सकती है। स्पिनर्स में पिछले टेस्ट के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल हो सकते हैं। तेज गेंदबाजों में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या हो सकते हैं।
यह खबर भी पढ़े…फिटनेस टेस्ट में पास हुए उमेश यादव, इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट खेलेंगे
बुमराह ने इस सीरीज का पहला टेस्ट खेला था। दूसरे मैच में मोहम्मद सिराज को उनकी जगह शामिल किया गया था। तीसरे मैच में सिराज की जगह बुमराह आ सकते हैं। वहीं, चोट के बाद से बॉलिंग नहीं कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने नेट में पिंक बॉल से प्रैक्टिस की है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वे प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं और बॉलिंग भी कर सकते हैं।
अगर पंड्या की वापसी होती है, तो प्लेइंग इलेवन में अश्विन और अक्षर के साथ कुल 3 ऑलराउंडर हो जाएंगे। सीरीज के दूसरे टेस्ट में अश्विन ने शतकीय पारी भी खेली थी। उन्होंने 106 रन की पारी खेली थी। साथ ही सीरीज के 2 टेस्ट में सबसे ज्यादा 17 विकेट भी लिए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। दोनों ही मैच चेन्नई में खेले गए थे, जिसमें एक में भारत और एक में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। दोनों टीमों की एक-एक जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा, जो 1 लाख से अधिक फैन्स की क्षमता वाला है। लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल की वजह से यहां हर दिन केवल 50,000 फैन्स ही मैच देख सकते हैं। तीसरे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, इशांत शर्मा।