पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण पर भारत ने जताया विरोध, पाकिस्तान उच्चायोग का अधिकारी तलब।
पाकिस्तान में 3 हिंदू नाबालिग लड़कियों को अगवा करने के मामले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया। सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही घटनाओं पर कड़ी आपत्ति जताई। इससे पहले, पाकिस्तान में सिंध जिले के थरपर्कर से 14 जनवरी को हिंदू समुदाय की दो नाबालिग लड़कियों शांति मेघवाड़ और सरमी मेघवाड़ को और 15 जनवरी को जैकोबाद से महक नामक लड़की को अगवा कर लिया गया था।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की नाबालिग लड़कियों को लेकर चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही है। भारत ने इस पर अपनी चिंताओं से पाकिस्तान को अवगत करा दिया है। घटनाओं की कड़ी निंदा की गई है और भारत ने इन लड़कियों को उनके परिवारों तक तत्काल और सकुशल लौटाने को कहा है।
पाकिस्तान में आए दिन अल्पसंख्यक समुदाय के साथ इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। ननकाना साहिब में पिछले साल अगस्त में एक सिख लड़की जगजीत कौर को अगवा करने के बाद उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। सिख समुदाय ने इसकी पुलिस से शिकायत की तो करतारपुर के गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमला कर दिया गया था।
Pakistani India | India Pakistan Latest News and Updates; India summons Pakistan High Commission official Over Pakistani Hindu Abduction | India summons Pakistani officer on the incident of kidnapping Hindu girls; Demand for safe release https://t.co/G1pnR25pQb
— news informer (@newsinformer4) January 18, 2020