कटक में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया। इसी के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
कोहली 85 रन की पारी के दौरान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 2455 रन बनाए। वहीं, रोहित ने 2442 रन बनाए। कोहली के वनडे में इस साल 1377 रन हैं। इस मामले में वे रोहित (1490 रन) से पीछे हैं।
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।