शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 78 रन से हराया। इस जीत के साथ भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम किया।
भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में टी-20 सीरीज का आख़िरी मैच खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 6 विकेट पर 201 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 15.5 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ भारत ने यह मैच 78 रन से जीतकर टी-20 सीरीज़ 2-0 से अपने नाम किया। लोकेश राहुल और शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने 54 और धवन ने 52 रन बनाए। आखिरी ओवरों में शार्दुल ठाकुर और मनीष पांडेय ने 15 गेंद पर 37 रन की साझेदारी की। शार्दुल छह गेंद पर 22 रन और मनीष 18 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनके 44 मैच में 53 विकेट हो गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा।
श्रीलंका ने पॉवरप्ले में ही शीर्ष क्रम के चार विकेट गंवा दिए। धनंजय डि सिल्वा (36 गेंदों पर 57) और एंजेलो मैथ्यूज (20 गेंदों पर 31 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर बीच में श्रीलंका की उम्मीद जगाई लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद उसकी टीम 15.5 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई।
भारत की तरफ से नवदीप सैनी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मैन ऑफ द मैच रहे शार्दुल ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। बुमराह को एक विकेट मिला।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए तीसरे टी-20 में एक नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 11 हजार रन पूरे कर लिए। कोहली इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठे कप्तान हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। कोहली के 169 मैच के 196 पारियों में 11025 रन हो गए। धोनी ने 332 मैच के 330 पारियों में 11207 रन बनाए थे।