स्पिनर की कमान एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल संभालेंगे
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। फिलहाल, 4 टेस्ट की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पहली पारी में इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली और डॉम सिबली क्रीज पर हैं।
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। वे तीन स्पिनर्स के साथ मैच में उतरे हैं। उन्हें पेसर जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर किया। उनकी जगह डॉम बेस और डैन लॉरेंस को मौका दिया।

विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के सबसे ज्यादा 60 टेस्ट में कप्तानी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली ने अब तक 59 में से 35 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। यह टेस्ट जीतने के साथ ही वे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड के सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वे इस मामले में लॉयड के साथ चौथे नंबर पर आ जाएंगे।
यह खबर भी पढ़े…जिस गेंदबाज ने ली हैट्रिक, उसी के 1 ओवर में किरोन पोलार्ड ने जड़े 6 छक्के; देखे वीडीयो
कोहली अगर चौथे टेस्ट में सेंचुरी लगाते हैं, तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में पोंटिंग के बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसका इंतजार फैंस पिछले 15 महीने से कर रहे हैं। कोहली ने पिछला शतक नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। पोंटिंग-कोहली के नाम 41-41 सेंचुरी हैं।
वहीं, इंग्लैंड की टीम सम्मान बचाने के लिए उतरेगी। पहले टेस्ट में जीत के बाद टीम की बैटिंग बेहद लचर रही है। चेन्नई में दूसरे और मोटेरा में तीसरे टेस्ट में स्पिनिंग ट्रैक पर इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने अश्विन और अक्षर के आगे घुटने टेक दिए। मोटेरा में जैक क्राउली के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं खेल सका। ऐसे में टीम एकजुट होकर चौथे टेस्ट में भारत के WTC के सफर पर पानी फेरना चाहेगी।
इंग्लैंड टीम पिछले टेस्ट की गलती इस टेस्ट में नहीं दोहराना चाहेगी। पिछले टेस्ट में इंग्लैंड सिर्फ 1 स्पिनर के साथ उतरा था। कप्तान जो रूट को खुद बॉलिंग करनी पड़ी थी और उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। इस टेस्ट में इंग्लैंड डॉम बेस को प्लेइंग-11 में शामिल करना चाहेगा। बेस ने चेन्नई में पहले टेस्ट में अच्छी बॉलिंग की थी। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
भारत की प्लेइंग-11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
डॉम सिबली, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, डॉम बेस, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।