सिडनी में फील्डिंग के दौरान जसप्रीत बुमराह को को हुआ एबडॉमिनल स्ट्रेन
टीम इंडिया इन दिनों ओस्ट्रेलिया के दौरे पर है। सीरीज के तीन मैच ख़त्म हो चुके है। जिसमे पहले टेस्ट में भारत को हार मिली, जबकि दूसरे में टीम ने जीत दर्ज की। वही, हनुमा विहारी और अश्विन तीसरा टेस्ट मैच डॉ करवाने में कामयाब रहे।
लेकिन, ओस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। एक के बाद एक कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं, अपने मुख्य हथियारों के बिना मैदान पर उतर रही भारतीय टीम को अब सबसे बड़ा झटका लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ब्रिस्बेन में होने वाला आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘जसप्रीत बुमराह को सिडनी में फील्डिंग के दौरान एबडॉमिनल स्ट्रेन हो गया था। वह ब्रिसबन टेस्ट में नहीं खेलेंगे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वह उपलब्ध रह सकते हैं।’
ईशांत शर्मा चोट के चलते पहले से ही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे, जबकि मोहम्मद शमी पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होकर सीरीज से आउट हो गए थे। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उमेश यादव चोट के चलते बाकी बचे हुए दो टेस्ट मैचों से आउट हो गए थे और स्वदेश लौट चुके हैं। तीसरे टेस्ट के दौरान रविंद्र जडेजा और हमुना विहारी के बाद बुमराह की चोट से टीम मैनेजमेंट की टेंशन बहुत बढ़ सकती है।
आख़िरी टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ही भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। इसके साथ ही नवदीप सैनी भी टीम का हिसासा होंगे। शार्दुल ठाकुर और टी. नटराजन को भी 15 जनवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।