भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ताजा जारी आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। आईसीसी ने मंगलवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की है। उन्होंने दिसंबर के पहले हफ्ते में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए ये स्थान हांसिल किया है। विराट के 928 प्वाइंट्स हैं। वे स्मिथ से 17 अंक आगे हैं। इस रैंकिंग में शीर्ष दस स्थानों में से तीन पर भारतीय बल्लेबाज हैं। चेतेश्वर पुजारा चौथे और अजिंक्य रहाणे एक स्थान के नुकसान के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। मयंक अग्रवाल 12वें और रोहित शर्मा 15वें स्थान पर हैं।
आईसीसी द्वारा जारी की गई लिस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। वे छठे स्थान पर हैं।। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ कराची टेस्ट में शतक लगाने से तीन स्थानों का फायदा मिला। इनके अलावा डेविड वार्नर और जो रूट एक-एक स्थान के नुकसान के साथ आठवें और नौंवे स्थान पर खिसक गए हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर एक स्थान के फायदे के साथ दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और तीसरे पर न्यूजीलैंड के नील वेग्नर हैं। इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह छठे, रविचंद्रन अश्विन 11वें, मोहम्मद शमी 12वें, रवींद्र जडेजा 17वें और ईशांत शर्मा 18वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 20 गेंदबाजों में से 5 भारतीय हैं।
ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर पहले स्थान पर आ गए है। भारत के रविंद्र जडेजा दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने तीसरे और आर अश्विन ने छट्ठे स्थान पर पहुंच गए है।