सारा अली खान उनके भाई इब्राहिम अली खान के साथ एक मैगज़ीन कवर के लिए पोज़ देती हुई दिखी. दोनों अबू जानी और संदीप खोसला के आउटफिट में नजर आ रहे है। यह पहली बार है कि पत्रिका के कवर पर एक भाई-बहन की जोड़ी दिखाई गई है।

इब्राहिम और सारा अली खान ने हाल में ही मैगजीन कवर Hello के लिए फोटोशूट कराया और यह तस्वीर सोशल मिडिया पर काफी चर्चास्पद रही है। जिसमे सारा अली खान के लुक की बात करें तो उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर के कलेक्शन की ब्लैक कलर की साड़ी और ऑफ़ शोल्डर स्टाइलिश ब्लाउज पहना है जिसमें वह काफी स्टनिंग नजर आ रही है । वहीं इब्राहिम अली खान अपनी बहन सारा से मैचिंग करते हुए ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आएं।

दूसरी तस्वीर में सारा ऑरेंज कलर की स्टाइलिश टॉप पहने के साथ कलर्ड स्कर्ट पहनी है। वहीं मेकअप में ऑरेंज आई शाइडो के साथ न्यूड लिपस्टिक, ओपन हेयर के साथ आंखो में लेंस लगाए हुए नजर आईं। वहीं इब्राहिम कुर्ता-पायजामा पहने हुए नजर आएं।
इब्राहिम अली खान जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने वाले हैं और उनके पिता सैफ अली खान ने अक्सर उनका उल्लेख किया है कि उनका बेटा अभिनय में रुचि रखता है।