गांव धुसाड़ा के पास हुआ हादसा, स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।
हिमाचल: ऊना जिले के गांव धुसाड़ा में एचआरटीसी की एक वोल्वो बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 4 लोगों को चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा आज सुबह हुआ।
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की वोल्वो बस दिल्ली से मैकलोडगंज की ओर जा रही थी। यह बस जैसे ही गांव धुसाड़ा के पास पहुंची तो चालक से बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। गनीमत यह रही कि जहां पर बस पलटी वह प्लेन जगह थी अगर किसी खाई के पास बस पलट जाती तो गंभीर हादसा हो जाता।
आज सुबह जब बस पलटी तो उस समय अधिकतर लोग सोए हुए थे। एकाएक हुए हादसे के कारण लोगों में चीख-पुकार मच गई और लोग डर गए। आसपास के लोगों ने हादसे वाले स्थान पर पहुंच कर बस के घायल लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद की और इस हादसे की जानकारी ली।