इस वीडियो में नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज दी है।
मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह का नया सॉन्ग ‘सईयां जी’ जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस गाने का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। गाने में हनी सिंह के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की जोड़ी जम रही है। टी-सीरीज के बैनर तले यह गाना तैयार किया गया है। यो यो हनी सिंह और नुसरत भरुचा के गाने ‘सईयां जी’ का टीजर खूब धमाल मचा रहा है। सईंया जी जल्द ही आप लोगों को थिरकने पर मजबूर करने के लिए आ रहा है। 27 जनवरी को ये रिलीज होगा।’
इस वीडियो में नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज दी है। हालांकि वो इस गाने में नजर नहीं आएंगी क्योंकि जिस वक्त इस गाने की शूटिंग हो रही थी वो अपनी शादी को लेकर व्यस्त थीं। ‘सईंया जी’ गाने की शूटिंग राजस्थान में की गई है।
‘सईंया जी’ गाने को पहले हनी सिंह बीते साल दिसंबर में रिलीज करने वाले थे लेकिन किसान आंदोलन के कारण इस गाने की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी थी। इस बात की जानकारी खुद हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी थी। कैप्शन में हनी सिंह ने लिखा था- ‘किसान आंदोलन की वजह से हम लोग ‘सईंया जी’ गाने को दिसंबर में रिलीज नहीं कर रहे हैं लेकिन ये जल्द ही आने वाला है।’