रानी रामपाल का नाम ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड’ के लिए नामांकित हुआ है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने इस पुरस्कार के लिए रानी का नाम भेजा है। इस अवार्ड के लिए अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय खेल संघों ने 25 खिलाड़ियों के नाम भेजें हैं।
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का नाम वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर-2019 अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया हैं। इस पुरस्कार के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने रानी का नाम आगे भेजा है। रानी की कप्तानी में भारतीय टीम ने ओलम्पिक-2020 के लिए क्वॉलिफाई किया है। इस अवॉर्ड के लिए 25 खिलाड़ियों का नाम 25 अलग-अलग खेलों से आया है। पिछले साल मारिया चेरनोवा और जियोर्जी पटारिया( एक्रोबैटिक जिम्नास्टिक) की रूसी जोड़ी को यह अवार्ड मिला था। उन्हें कुल 159,348 वोट मिले थे। इन दोनों के बाद दूसरे स्थान पर अमेरिका की पावर लिफ्टर जेनिफर थॉमसन रही थीं जिन्हें एक लाख 52 हजार 685 वोट मिले थे। इन दोनों के बाद दूसरे स्थान पर अमेरिका की पावर लिफ्टर जेनिफर थॉमसन रही थीं जिन्हें एक लाख 52 हजार 685 वोट मिले थे।
.@imranirampal 🇮🇳 is a #Hockey superstar. In 2019 her team won the @FIH_Hockey Series Finals and she was named Player of the Tournament.
She is a candidate for The World Games Athlete of the Year! Vote & check out the other candidates: https://t.co/xrdZLZrlRM #TheWorldGamesAOTY pic.twitter.com/zR4KN9LeIK
— The World Games (@TheWorldGames) January 10, 2020
हॉकी इंडिया का कहना है कि रानी के शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन उदाहरण के साथ टीम की अगुआई करने की उनकी कला की वजह से ही उनका नाम इस सम्मान के लिए भेजा गया है। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा कि हॉकी इंडिया ने रानी रामपाल का नाम वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019 के लिए नॉमिनेट किया है। इस सम्मान के लिए जिन 25 खिलाड़ियों के चयन किया गया है उनमें विजेता कौन होगा इसका फैसला वोटिंग के जरिए किया जाएगा। ये वोटिंग ऑनलाइन की जाएगी जिसकी आखिरी तारीफ 20 जनवरी है।
मुश्ताक अहमद ने आगे बताते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि इस नॉमिनेशन से कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी जो रानी की तरह की हॉकी में अपना नाम रोशन करना चाहती हैं। हम हर हॉकी प्रेमी से आग्रह करते हैं कि वो रानी रामपाल के लिए वोट करें साथ ही उन्हें सपोर्ट करते रहें क्योंकि इस वक्त भारतीय महिला हॉकी टीम 2020 टोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रही है।