रंजीत के भाई को भी लगी गोली, कमिश्नर ने चौकी इंचार्ज समेत 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया।
हजरतगंज में बाइक सवार बदमाशों ने विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी। वे रविवार सुबह सैर पर निकले थे। इसी दौरान ग्लोब पार्क के पास बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। सिर में कई गोलियां लगने से रंजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके भाई भी गोली लगने से जख्मी हुए। फिलहाल, हत्यारों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हमलावर कंबल ओढ़े पीछे जाते देखा गया है। पहचान बताने वाले को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा।
रविवार की सुबह करीब 6 बजे विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन अपने भाई के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। हजरतगंज इलाके में सीडीआरआई के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी। बचाव में आए उनके भाई को भी गोली लगी है।
पिछले साल 18 अक्टूबर को भी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। इसकी साजिश के तार गुजरात से जुड़े थे। यूपी पुलिस ने आरोपियों को सूरत से गिरफ्तार किया था।
This was the second time a right-wing leader was killed in Lucknow in the recent months. In October, Kamlesh Tiwari, president of the Hindu Samaj Party & now #RanjitBachchan.#HinduLeadersOnTarget happening in UP like #Karnataka in 2016-17? pic.twitter.com/2hHHHexE9X
— कट्टर हिंदू 🇮🇳 (@Av_ADH) February 3, 2020