पाकिस्तान में हिंदू लड़की का मंडप से अपहरण, जबरन इस्लाम कबूल कराकर शादी कराई।
पाकिस्तान में सिंध प्रांत के मटियारी जिले में एक हिंदू लड़की को उसकी शादी के मंडप से अगवा कर लिया गया और धर्म परिवर्तन कराकर एक मुस्लिम लड़के से शादी करा दी गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, लड़की का नाम भारती बाई (25) है और वह मटियारी जिले के हाला गांव में एक हिंदू लड़के से शादी कर रही थी कि तभी कई लोग वहां पहुंचकर उसे उठा कर ले गए। सिंध प्रांत हिंदू लड़कियों को अगवा करने, उसका धर्म परिवर्तन कराने और फिर जबरन शादी कराने को लेकर जाना जाता है।
वहीं, सिंध में ही स्थित माता रानी भटियानी मंदिर पर रविवार को भीड़ ने हमला कर दिया और माता की मूर्ति को तोड़ दिया। एक पत्रकार नायला इनायत ने मंदिर की तस्वीर को ट्वीट किया। इसमें क्षतिग्रस्त मूर्ति को देखा जा रहा है और उर्दू में लिखा गया है। घटना के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
लड़की के पिता किशोर दास ने बताया कि उसकी बेटी की शादी हो रही थी कि तभी शाहरूख गुल नाम का व्यक्ति अपने कई साथियों और पुलिस के साथ जबरन घर में घुस आए और उसे उठा ले गए। बाद में, सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आया जिसमें उसके धर्म परिवर्तन कराए जाने के दस्तावेज और शाहरूख गुल के साथ शादी करते हुए देखा गया। धर्म परिवर्तन कराए जाने के दस्तावेज के मुताबिक, भारती ने पिछले साल 1 दिसंबर को धर्म परिवर्तन कराया था। दस्तावेज के मुताबिक, भारती का नया नाम ‘बुशरा’ है। कराची के जमीयत-उल-उलूम इस्लामिया ने धर्म परिवर्तन का सर्टिफिकेट सौंपा था। भारती के परिवार ने अपनी बेटी की वापसी की मांग की है।
अमेरिका का सिंधी फाउंडेशन का कहना है कि हर साल 12 से 28 साल की करीब 1000 लड़कियों को अगवा कर उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर मुस्लिम लड़के से शादी कराई जाती है। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के मुताबिक जनवरी 2014 से मई 2018 तक सिंध प्रांत की 7430 मामले दर्ज किए गए हैं। हर महीने 40 से 60 सिंधी लड़कियों को धर्म परिवर्तित किया है।
Pakistan Hindu Woman | Pakistani Hindu Woman Kidnap, forcefully converted to Islam in Pakistan Hala city | Kidnapped Hindu girl from wedding pavilion; After converting a Muslim boy to a religion https://t.co/d6Mycc66vw
— news informer (@newsinformer4) January 27, 2020